आगरा रेल मंडल की ओर से अनाधिकृत रूप से ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ चलाये गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक हफ्ते में विभिन्न स्टेशनों पर लगभग 350 यात्रियों पर कार्यवाही की गई है जिनसे लगभग 154000 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इनमें बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री स्टेशन पर गंदगी और धूम्रपान करने वाली यात्री और अन ऑथराइज्ड रूप से लगेज को ले जाने वाले यात्री शामिल है।
शनिवार को चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान 117 बिना टिकट यात्रियों से रु-54,710,अनाधिकृत यात्रा करने बाले 82 यात्रियों से रु 30,192, और 12 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप 1200 सहित कुल 211 यात्रियों से 86,102 का जुर्माना वसूला गया। वहीँ मंगलवार दिन 26 सितंबर को चलाये गए अभियान के दौरान 81 बिना टिकट यात्रियों से 43,265, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 53 यात्रियों से 24,320 और 04 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप 400 रुपये सहित कुल 138 यात्रियों से 67,985 का जुर्माना वसूला गया।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.