Agra News: नगला बेर में जुए की महफिल पर छापा, 5 दबोचे, नकदी-मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद

Crime

आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस ने ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 20 मई 2025 दिन मंगलवार शाम को गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगला बेर क्षेत्र के एक मकान में अवैध जुए की महफिल चल रही है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी मच गई, कुछ आरोपी भागने की फिराक में थे। लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने सभी आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया।

83 हजार रुपये कैश, ताश के पत्ते और मोबाइल बरामद

पुलिस ने मौके से ₹83,190 नकद, 52 ताश के पत्ते और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अचल सागर (निवासी त्रिवेणी नगर, गढ़ी भदोरिया), सत्येंद्र कुमार, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार और हरीश कुमार (सभी निवासी नगला बेर, थाना जगदीशपुरा) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में कार्रवाई

यह कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेश कुमार, प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अंकित कुमार पिलानिया, सिद्धार्थ गौतम, प्रशांत पाल, हेड कांस्टेबल सौरभ सोलंकी और कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह शामिल रहे।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती जारी

छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। थाना जगदीशपुरा पुलिस का कहना है कि अवैध जुए और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ इसी तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।

रिपोर्टर- बृज निगम