आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अस्पताल की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई, जिससे वहां भर्ती नवजात शिशुओं (NICU – नवजात गहन चिकित्सा इकाई) और बच्चों (PICU – बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई) में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय अचानक चौथी मंजिल से धुंआ उठता देखा गया। अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। चौथी मंजिल पर स्थित NICU और PICU वार्ड में उस समय कुल नौ बच्चे भर्ती थे, जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मचारियों और फायर कर्मियों की तत्परता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट है।
इस घटना में किसी भी बच्चे या अस्पताल कर्मचारी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जो कि एक बड़ी राहत की बात है। हालांकि, आग लगने के कारण NICU और PICU वार्ड में कुछ उपकरण और सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी नौ बच्चों को सुरक्षित रूप से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
इस घटना ने अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों को गहरी चिंता में डाल दिया था। सूचना मिलते ही कई परिजन अस्पताल पहुंच गए और अपने बच्चों की कुशलता की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को धैर्य रखने और सहयोग करने का आश्वासन दिया है।