Agra News: टीबी जागरूकता के लिए निक्षय वाहन के जरिये किया जाएगा प्रचार-प्रसार

विविध

आगरा: जनपद में 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत क्षय रोग उन्मूलन के लिए एक नए और नवीन प्रयास के तहत, निक्षय वाहन ने शहर में अपनी यात्रा शुरू की। सीएमओ कार्यालय से गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि निक्षय वाहन टीबी जागरूकता का एक नया आयाम है, जिसका उद्देश्य लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस बीमारी के खिलाफ सघन जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए के लिए प्रेरित करना है। निक्षय वाहन से टीबी के बारे में अपनी जागरूकता बढ़ाएं और जीवन बचाएं। अभियान के दौरान टीबी जागरूकता के लिए निक्षय वाहन के जरिये प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि टीबी को जानें, टीबी को हराएं 100 दिन, एक मिशन बनाकर अभियान में सहयोग करें, अपना और अपने आसपास के लोगों का जीवन बचाएं आगरा को टीबी मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें ।

डीटीओ ने बताया कि निक्षय वाहन जन जागरूकता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में घूमेगा और टीबी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा साथ ही निक्षय वाहन में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए टीबी सहित अन्य जांच भी हो सकेंगी। निक्ष्य वाहन में चिकित्सक फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स मौजूद रहेंगे।। जो स्क्रीनिंग के बाद संभावित टीबी मरीज की बलगम लेकर ट्रू नॉट मशीन से जाँच करेंगे। इस वाहन में टीबी की जाँच के साथ-साथ,शुगर, एचआईवी, ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा उपलब्ध है। डीटीओ ने बताया कि यह वाहन दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर टीबी के लक्षणों वाले मरीजों की स्क्रीनिंग करेगा और संभावित टीबी मरीजों की जांच करेगा।
निक्षय वाहन की मदद से गांव और शहरी क्षेत्र में टीबी के संभावित रोगियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन्हें तुरंत उपचार मिल सकता है।

इस मौके पर सभी एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, सीएमओ कार्यालय का समस्त स्टाफ, सभी डीटीसी स्टाफ, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, कमल डीपीपीएम आदि उपस्थित रहे।

निक्षय वाहन में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं,

– टीबी की जांच और उपचार
– शुगर की जांच
– एचआईवी जांच
– ब्लड प्रेशर की जांच

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.