आगरा:- स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा संग प्रधानाचार्य पर दो सालों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। परिजनों को इस बात का पता चलने पर छात्रा को स्कूल से निकाल लिया। कागज मांगने पर प्रधानाचार्य परिजनों से रुपयों की माँग कर रहा है। मामले में परिजनों द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य की लिखित में शिकयत की गई है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रा संग छेड़खानी करने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया है। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल का प्रधानाचार्य आए दिन छात्रा को परेशान किया करता था। इस बारे में छात्रा ने अपनी माँ को अवगत कराया। परिजनों में बच्ची को स्कूल से निकाल लिया। दूसरे स्कूल में दाखिला करवाने के लिए परिजन टीसी लेने गए तो प्रधानाचार्य भड़क गया और परिजनों से 50 हजार रुपयों की माँग करने लगा।
परिजनों के मुताबिक स्कूल का एक भी रुपया बकाया नही है। नाजायज परेशान करने की नीयत से प्रधानाचार्य टीसी नही दे रहा है। शनिवार को छात्रा के परिजनों ने ट्रांसयमुना थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर कागजात दिलवाए जाने की माँग की है। मामले में पुलिस शिकायत बाद जाँच में जुट गई है।