Agra News: ताजगंज में ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ का शंखनाद, पोस्टर विमोचन के साथ तैयारियां तेज, 26 जनवरी को जुटेगा समाज

विविध

आगरा: ताज नगरी के ताजगंज क्षेत्र में धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित होने जा रहे ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ का गुरुवार को पोस्टर विमोचन संपन्न हुआ। ताज पश्चिम गेट स्थित होटल सिद्धार्थ में सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने विधिवत रूप से इस कार्यक्रम का आगाज किया।

सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण पर जोर

कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज प्रकाश दत्त और समिति अध्यक्ष जानकी नाथ कपूर ने बताया कि 26 जनवरी का दिन ताजगंज क्षेत्र के लिए सामाजिक एकता का नया अध्याय लिखेगा। इस सम्मेलन में केवल धार्मिक चर्चा ही नहीं होगी, बल्कि शिक्षा, राष्ट्र निर्माण और आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने पर विशेष मंथन किया जाएगा।

​प्रमुख वक्ता और आयोजन स्थल

सह संयोजक भारत गौड़ के अनुसार, यह भव्य आयोजन ताजगंज के कसरेट बाजार, दखनाई गेट क्षेत्र में किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता और मुख्य आतिथ्य महंत योगेश पुरी जी संभालेंगे।

तैयारियों में जुटा समाज

मीडिया प्रभारी राजू गोयल ने बताया कि पोस्टर विमोचन के बाद अब जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। आयोजन समिति का लक्ष्य है कि सम्मेलन के माध्यम से समाज के हर वर्ग चाहे वे युवा हों, सामाजिक कार्यकर्ता हों या प्रबुद्ध नागरिक को एक मंच पर लाकर सकारात्मक दिशा प्रदान की जाए।

​पोस्टर विमोचन के दौरान मदन वर्मा, रितु अग्रवाल, संजीव अग्रवाल और आनंद पोरवाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।