Agra News: प्रतिभा अब नहीं रहेगी अनदेखी, आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी का अधिष्ठापन समारोह में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी की हुई घोषणा

विविध

वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन से संबद्ध आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी का हुआ भव्य शुभारंभ

कला में शक्ति, एकता में शक्ति के मूल्य उद्देश्य के साथ गिल्ड करेगी कार्य

गिल्ड के प्रथम अध्यक्ष होंगे रिंकू प्रवीन वर्मा एवं महासचिव कमलप्रीत सिंह (शैंकी)

आगरा। कला को मिले उसका सम्मान और कलाकारों को उनका हक, इसी संकल्प के साथ आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी का अधिष्ठापन समारोह फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड ट्री में हुआ, जहां पूरे प्रदेश के कलाकारों की नई एकजुटता की आगरा से नींव रखी गई।

सोमवार को यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी का अधिष्ठापन समारोह गरिमा और उत्साह के साथ हुआ। आगरा एवं आसपास के जिलों से आए मंचीय कलाकारों की सहभागिता

कार्यक्रम का शुभारंभ वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी, महासचिव संदीप उपाध्याय, वरिष्ठ पदाधिकारी सौरभ सिंघल, सनी गुप्ता, दलजीत सिंह, संजीव अरोड़ा तेजवीर सिंह तथा रिंकू प्रवीण वर्मा ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने कहा कि कलाकारों की प्रतिभा को उचित मंच और सम्मान दिलाना गिल्ड का मुख्य लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि आगरा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस आवश्यकता है कलाकारों को संगठित करने की। गिल्ड प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सांस्कृतिक विभाग के पंजीकरण से कलाकारों को जोड़कर उनके लिए अवसर उपलब्ध कराएगी।

कार्यक्रम में संदीप उपाध्याय ने आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी की कार्यकारिणी की घोषणा की।

सर्वसम्मति से संरक्षक दलजीत सिंह, जसवंत सिंह, संजीव कपूर, मनोज कोहली, अध्यक्ष रिंकू प्रवीण वर्मा, महासचिव कमलप्रीत सिंह शैंकी, उपाध्यक्ष भीम शिरोमणि, मंजरी शुक्ला, पंकज वर्मा, देव शर्मा, सचिव रोहन सिंह, साहिल चौहान, अनिल वर्मा और निधि सोनी, कार्यकारिणी सदस्य ललित शर्मा, अनूप सिंह, हेमा शर्मा, सुजाता शर्मा, अनूप गौर, अमित आर्य, नीरज कपूर, बॉबी, अपूर्व, प्रणव और श्रीकांत को घोषित किया गया।

अध्यक्ष रिंकू प्रवीण वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अब कलाकार एकजुट होकर अपने अधिकार और सम्मान की रक्षा करेंगे। गिल्ड के मंच पर उनकी परेशानियों का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

नवनिर्वाचित महासचिव कमलप्रीत सिंह शैंकी ने घोषणा की कि आगामी समय में गिल्ड विभिन्न सेवा कार्य और जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करेगी, जिससे कलाकारों को उनके कार्यक्षेत्र से जुड़े नवीन अवसर और योजनाओं की जानकारी मिल सके।

कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अनिल सविता के द्वारा संभाली गयीं एवं प्रमुख कलाकार उपस्थित रहे दयाशंकर पीयूष कुमार, पंकज चित्तौड़िया बबलू जी भाग्यश्री अंजली वर्मा, योगेश शर्मा आदर्श कुलदीप शर्मा मयंक अग्रवाल आदि.

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी