Agra News: बिजलीघर चौराहे का होगा कायाकल्प, अतिक्रमण और जाम की समस्या होगी दूर

स्थानीय समाचार

आगरा: यातायात पुलिस ने बिजलीघर चौराहे को ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा फ्री करने का निर्णय लिया है। इस चौराहे से पांच रूटों पर सवारी वाहन चलते हैं। इन रूट पर ही ऑटो-ई रिक्शा खड़े कराए जाएंगे। इनको चौराहे पर नहीं जाने दिया जाएगा। दरअसल चालू यातायात माह में पुलिस 20 चौराहों का कायाकल्प करने जा रही है। इन चौराहों पर अतिक्रमण और जाम की समस्या को दूर किया जाएगा। इसी योजना में बिजलीघर चौराहा भी शामिल है।

बिजलीघर चौराहे से ऑटो यमुना किनारा मार्ग, मंटोला, आगरा किला-पुरानी मंडी, छीपीटोला और बालूगंज की तरफ जाते हैं। चालक अपने वाहनों को चौराहे पर ले आते हैं। सवारियों को उतारने के साथ बैठाते भी हैं। इससे जाम लगता है।

एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि यातायात माह में 20 चौराहे चिह्नित किए गए हैं। इन चौराहों पर यातायात होमगार्ड की ड्यूटी होगी। वह ऑटो को चौराहे की तरफ नहीं जाने देंगे। अगर, चालक वाहन को ले जाते हैं तो उसे सीज कर दिया जाएगा। उनके लिए अलग से प्रत्येक रूट पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि चिन्हित चौराहों से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। रास्ते में ठेल और खोखे नहीं लगाने दिए जाएंगे। बसों को भी निर्धारित स्थान पर खड़ा कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों से भी समन्वय किया जाएगा। चौराहे पर एक क्रेन रहेगी, जिस वाहन को सीज किया जाएगा, उसे वह पुलिस लाइन लेकर जाएगी। कैमरों और ट्रैफिक लाइट से यातायात का संचालन कराया जाएगा।