Agra News: ज्वेलर्स का अपहरण कर लूटे ज्वैलरी-नकदी, पुलिस जांच में जुटी

Crime

आगरा: दुकान बंद करके घर लौट रहे ज्वेलर्स का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिवारी जनों को अपहरण की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस की भी पसीने छूट गए। पुलिस ज्वेलर्स को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए सक्रिय हो गई लेकिन उससे पहले ही अपहरणकर्ता ज्वेलर्स को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।

यह पूरा मामला बरहन थाना क्षेत्र का है। बरहन के खांडा निवासी विकाश उर्फ विक्कू पुत्र नारायण स्वरूप ने बताया कि उसकी अमानाबाद (कानराऊ) में परी ज्वेलर्स/जनरल की दुकान है। वह रोजाना की तरह अपनी बाइक से मंगलवार शाम 6:30 अपने साथी सतीश के साथ घर वापिस आ रहा था। तभी पुलिया के पास नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे धक्का देकर बाइक से गिरा दिया। उसके बाद बदमाशों के अन्य साथी पीछे से ईको में सवार होकर आए और उसे हथियारों के बल पर गाड़ी में डालकर ले गए।

अपहरण की सूचना मिलते ही ज्वेलर्स के घर में कोहराम मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। इको सवार बदमाशों ने युवक से लगभग 1 किलो चांदी, 15 ग्राम सोना एवं 16 हजार नगदी लूट लिया और उसे एत्मादपुर के कुबेरपुर के पास रोड किनारे फेंक कर फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

थाना अध्यक्ष बरहन राजीव कुमार सिंह बताया गया कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। कई मामलों पर जांच चल रही है। पीड़ित तहरीर देगा उसके आधार पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा। मुकदमा दर्ज होते ही मीडिया सेल पर डाल दिया जाएगा।