आगरा। एत्मादौला और न्यू आगरा क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लुटे हुए मोबाइल, बाइक और तमंचा बरामद हुए हैं।
एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि 16 मई की शाम ट्रांस यमुना चौकी क्षेत्र में टेढ़ी चगिया के नारायण पचौरी से बाइक पर सवार दो युवकों ने मोबाइल लूटा था। इन्हीं बदमाशों ने गुरुवार रात के दयालबाग क्षेत्र से नगला पदी की ममता कुशवाह का मोबाइल लूटा था। उक्त प्रकरण में न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज हुआ था।
शनिवार रात पुलिस को जांच के दौरान आरोपितों के क्षेत्र में वारदात के लिए आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने महताब बाग के पास एक बाइक पर आते नाऊ की सराय के फरीद और टेही बगिया के बावी को रोक लिया। आरोपितों ने वापस भागते हुए पुलिस के ऊपर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में फरीद के बाएं पैर में गोली लगी।
दोनों को गिरफ्तार किया गया है। फरीद को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में एसीपी हेमंत कुमार, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे, रामबाग चौकी प्रभारी दारोगा मोहित मालिक, ट्रांस यमुना चौकी प्रभारी धनंजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार आदि शामिल थे।