Agra News: पुलिस की अंतर्राज्यीय गैंग से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, पांच फरार

Crime

मैक्स गाड़ी में लदा दो कुंतल कॉपर वायर और तमंचा बरामद

आगरा। थाना फतेहाबाद पुलिस की वरना रोड़ शालूबाई में आज तड़के एक अंतर्राज्यीय गैंग से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के अन्य बदमाश भाग जाने में सफल रहे।

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश अनिल राठौर ग्वालियर का निवासी है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का कहना है कि यह बदमाश बड़ी वारदात के लिए यूपी में आया हुआ था।

एक सूचना पर फतेहाबाद पुलिस ने वरना रोड पर शालूबाई के नजदीक इस गैंग की घेरेबंदी कर ली। आत्मसमर्पण के बजाय गैंग ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनिल राठौर को पैर में गोली लगी। यह देख गैंग के अन्य पांच बदमाश भाग गए जबकि अनिल राठौर को पुलिस ने दबोच लिया।

ये बदमाश मैक्स गाड़ी में सवार होकर पहुंचे थे। गैंग में कुल छह बदमाश थे, जिनमें से अनिल राठौर को गोली लगने के बाद शेष बीहड़ में फरार हो गये। गैंग की लोडिंग मैक्स के अलावा उसमें रखा दो कुंतल कॊपर वायर और एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है।

गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाश अनिल राठौर पर कई मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस अनिल राठौर से उसके दूसरे साथियों के बारे में जानकारी कर रही है। एसीपी ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरों का गैंग घूम रहा है।

फतेहाबाद के एसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर वे स्वयं और थानाध्यक्ष फतेहाबाद के नेतृत्व में वरना रोड पर इस गैंग की घेरेबंदी की गई। बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी।