Agra News: विवादों में नाम आने से छिना दो थाना प्रभारियों से चार्ज, पुलिस आयुक्त ने किया चार प्रभारियों में फेरबदल

स्थानीय समाचार

आगरा: पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ ने विगत दिवस चार थाना प्रभारियों में फेरबदल कर दिया। इनमें दो वे थाना प्रभारी भी शामिल हैं, विवादों के कारण चर्चा में आए। उन्हें फिलहाल किसी थाने का प्रभार नहीं दिया गया है और उनकी तैनाती पुलिस लाइन में कर दी गई है। इनमें एसओ पर्यटन और नाई की मंडी थाना प्रभारी शामिल हैं।

गौरतलब है कि लाइन हाजिर आरक्षियों द्वारा विदेशी पर्यटकों को घुमाने के मामले में एसओ पर्यटन प्रीति चौधरी भी जांच के दायरे में आ गईं थीं। एसीपी ताज सुरक्षा ने इसकी जांच की थी। एसओ ताज सुरक्षा प्रीति चौधरी को लाइन में भेजा गया है। उनकी जगह मलपुरा थाने में तैनात उपनिरीक्षक रूबी को थानाध्यक्ष पर्यटन बनाया गया है।

इसके अलावा धाकरान चौराहे के पास शू एक्सपोर्टर की जमीन पर कब्जे के मामले में थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने के बाद प्रभारी थाना नाई की मंडी अमित कुमार को भी लाइन में भेजा गया है। थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी को प्रभारी निरीक्षक नाई की मंडी बनाया गया है। अभी तक डीसीपी पश्चिमी जोन के वाचक का कार्य देख रहे जसवीर सिंह सिरोही को इंस्पेक्टर न्यू आगरा बनाया गया है।