Agra News: खटखट गैंग के तीन लुटेरे पुलिस ने दबोचे, लाखों रुपयों के मोबाइल बरामद

Crime

आगरा। पलक झपकते की कार के अंदर से मोबाइल पार करने वाले अंतर्राज्यीय खटखट गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों रुपये के मोबाइल बरामद किए हैं।

एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि कमलानगर पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम गैंग को पकड़ने के लिए काफी दिन से प्रयास में जुटी थी। अंततः टीम ने अंतराज्यीय खटखट गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

उन्होंने बताया की गैंग के पकड़े गए तीन सदस्यों से पुलिस ने 11 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी संभावित कीमत क़रीब 8 लाख रुपये होगी। उन्होंने बताया कि ये लोग व्यस्त जगह पर खटखटा कर कार चालक से शीशा खुलवाते थे और कार से मोबाइल पार कर देते थे।

एसीपी कुमार ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों से एक कार भी बरामद की है। यह अंतराज्यीय गैंग मेरठ का है।

गैंग का खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष निशामक त्यागी, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसओजी प्रभारी सुनीत शर्मा व अन्य शामिल रहे।