Agra News: आरएसएस पदाधिकारी घर लूट का प्रयास करने वाले चारों बदमाश पुलिस ने दबोचे, पूर्व नौकर का था प्लान

Crime

आगरा। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही खेरागढ़ कस्बा में आरएसएस पदाधिकारी और व्यापारी गिरिराज किशोर के घर लूट का प्रयास करने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि 29 दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने गिरिराज किशोर के घर पर धावा बोल दिया था। उस समय घर में उनकी पुत्रवधू और बच्चे मौजूद थे। घर में हो हल्ला होने पर बदमाश कुछ सामान ही ले जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस के मुताबिक लूट के प्रयास की वारदात में 3 नहीं 4 अभियुक्त शामिल थे। पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि चारों बदमाश खेरागढ़ क्षेत्र के कुसियापुर राजस्थान बॉर्डर पर हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया।

एसीपी ने बताया कि व्यापारी के पूर्व नौकर अयान ने अपने साथियों के साथ लूट का प्लान बनाया था। लूट में अयान के साथ लोकेंद्र कुशवाह, अमान और आदित्य भी शामिल थे। घटना में एक बाल अपराधी भी शामिल था।