आगरा। बीते कल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस से बचकर भागने में सफल रहे अंतर्राज्यीय गैंग के पांच अन्य बदमाशों को भी फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग का एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था।
गिरोह के बाकी सदस्य फतेहाबाद थाना क्षेत्र में ही शमसाबाद रोड पर घाघपुरा से पुलिस ने पकड़े। कल की मुठभेड़ के दौरान ये सभी बीहड़ में भाग निकले थे। पुलिस और सर्विलांस टीम ने भागते बदमाशों का पीछा जारी रखा था।
फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि पकड़े बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 42 किलो कॉपर और 12 किलो गला हुआ एल्युमिनियम भी बरामद हुआ है। इसी गैंग ने एक कोल्ड स्टोरेज के ट्रांसफार्मर में भी चोरी की थी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश अनिल राठौर ग्वालियर का निवासी है। उसके पैर में गोली लगी थी। कल की मुठभेड़ वरना रोड पर शालूबाई के नजदीक हुई थी।
एसीपी ने बताया कि ये बदमाश अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं और मैक्स गाड़ी में सवार वारदात के लिए फतेहाबाद क्षेत्र में पहुंचे थे। गैंग की लोडिंग मैक्स के अलावा उसमें रखा दो कुंतल कॉपर वायर और एक तमंचा भी कल ही पुलिस ने बरामद कर लिया था।
गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाश अनिल राठौर पर कई मुक़दमे दर्ज हैं। एसीपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मरों में चोरी करने वाला एक गैंग क्षेत्र में घूम रहा है। इसी सूचना पर इस गैंग को घेरा गया था।
एसीपी ने बताया कि गैंग के पकड़े शेष पांच बदमाशों में से गौरव डकैती आदि की वारदातों में भी शामिल रहा है। गैंग का सरगना 12 मुकदमों में वांछित है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.