आगरा के फतेहाबाद रोड ताजगंज में फतेहाबाद मेट्रो स्टेशन के पास बेसमेंट में कैफे डोज संचालित था, कैफे की आड़ में युवकों को हुक्का पिलाया जाता था। ताजगंज पुलिस ने रविवार रात को कैफे डोज पर छापा मारा, पुलिस के छापे से अफरा तफरी मच गई। हुक्का पी रहे युवक भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर हुक्का पीने के लिए कैफे पहुंचे युवकों को भी पकड़ लिया।
45 मिनट चली कार्रवाई
पुलिस की कार्रवाई करीब 45 मिनट तक चली, छापे में पुलिस ने 18 हुक्के और फ्लेवर्ड जब्त किए हैं। पुलिस ने मौके से 42 युवकों को भी पकड़ा जो हुक्का पीने के लिए आए थे। इसके साथ ही संचालक ताजनगरी के रहने वाले चेतन और केतन को भी पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। इस तरह कैफे डोज से पुलिस ने हुक्का और फ्लेवर्ड जब्त करने के साथ ही 42 लोगों को पकड़ा है। एसीपी सैयद अरीब अहमद का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
युवकों से ले रहे थे 400 रुपये प्रति चिलम
पूछताछ में सामने आया है कि डोज कैफे एक महीने पहले ही खुला है। इसमें युवकों को 400 रुपये प्रति चिलम पिलाई जा रही थी, हुक्का बार से पकड़े गए युवक सदर और ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवकों को छुड़ाने के लिए भी सिफारिशी फोन आते रहे।
ओपन बार पर कार्रवाई, 55 पकड़े
थाना कमला नगर के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने वाटरवर्क्स, चांदनी चौक और कमला नगर बाजार में ठेकों के बाहर शराब पीते हुए 55 लोगों पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। देर रात थाना परिसर में ही सभी शपथ दिलाई गई। उनसे कहलवाया गया कि खुले में शराब नहीं पीएंगे। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया।
शहर में अवैध शराब पार्टी और हुक्का पार्टी की सूचना पर लगातार आगरा पुलिस की कार्यवाही जारी है। हुड़दंग मचाने वालो को जेल भेजा जा रहा है। नए साल के जश्न को लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। नियमो का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नियमो न मानने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.