आगरा: एमएसएमई- विकास कार्यालय द्वारा पीपीडीसी, फाउंड्री नगर के परिसर में गुरुवार को पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी ट्रेड फेयर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि सुरक्षा कटियार आयुक्त (वस्तु एवम सेवा कर) थीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम विश्वकर्म योजना आपके जीवन में रंग भरने वाली योजना है। विशिष्ट अतिथि अनुज कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी. के यादव उपनिदेशक, एमएसएमई ने की। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में 62 स्टॉल पीएम विश्वकर्मा कारीगर एवं 08 केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन नेपाल सिंह ने किया। समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में सहारनपुर, बागपत, पीलीभीत, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, एटा, मथुरा, फिरोजाबाद जनपद शामिल रहे।