आगरा। मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरों की बाइक फिसलकर गिरने से एक लुटेरा लोगों के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरा भाग खड़ा हुआ। पकड़े गए लुटेरे की जनता ने पहले जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामला थाना एत्माददुदौला क्षेत्र का है।मंगलवार रात करीब 9 बजे पीलीखार निवासी साहिल फोन पर बात करते हुए जा रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार लुटेरे आए और उसका फोन छीनकर भागने लगे। इधर मोबाइल छीनकर भागते लुटेरों को पकड़ने के लिए साहिल ने शोर मचाना शुरू कर दिया। थोड़ा आगे जाकर लुटेरों की बाइक स्लिप हो गई। बाइक के गिरते ही उस पर पीछे बैठा युवक भाग निकला, मगर लोगों ने बाइक चला रहे युवक को पकड़ लिया।
लोगों ने पकड़े लुटेरे की जमकर पिटाई कर दी। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई। उसने अपना नाम सुदामा निवासी गौतम नगर बताया। आरोपी सुदामा ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्ते के मामा अमर सिंह के साथ मोबाइल लूटने निकला था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।