Agra News: बारिश के बाद परेशानी से घिरे पिनाहट के लोग, चंबल पुल मार्ग पर कीचड़ बनी बड़ी मुसीबत, आना जाना हुआ मुश्किल

स्थानीय समाचार

पिनाहट (आगरा)। शनिवार-रविवार की रात हुई बारिश से लोगों ने एक तरफ जहां राहत की सांस ली, वहीं पिनाहट क्षेत्र में चंबल के आसपास रहने वालों की परेशानी शुरू हो गई। दरअसल पिनाहट के चंबल पौंटून पुल मार्ग पर बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। गीली और दलदली मिट्टी में दोपहिया और चारपहिया वाहन या तो फिसल रहे हैं या फिर फंस रहे हैं। कई जगह वाहन फिसलने से लोगों को चोट भी आई है।

पिनाहट के चंबल पौंटून पुल मार्ग पर हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ पसरा है। बारिश ने इस कच्चे मार्ग की हालत और बिगाड़ दी है। दोपहिया वाहन बुरी तरह फिसलते दिखे, तो कुछ ट्रैक्टर और चारपहिया गाड़ियां कीचड़ में फंस गईं।

एक स्थानीय ने बताया, हर साल यही होता है। एक तरफ गर्मी मार डालती है, और जब बारिश आती है तो ये रास्ता हमारी सबसे बड़ी तकलीफ बन जाता है। गाड़ी फंसी तो निकलने में घंटों लग जाते हैं। कीचड़ के कारण मार्ग पर ट्रैफिक बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। स्कूली बच्चे, दूध-सब्जी ले जाते वाहन और दवा लाते ग्रामीण, सभी परेशान हैं। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को गोद में उठाकर कीचड़ पार करती नजर आईं। ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाए और अस्पताल ले जाना हो, तो सोचिए क्या होगा।

बारिश ने भले ही तापमान गिरा दिया हो, लेकिन पिनाहट और आस-पास के गांवों के लिए ये राहत कम, परेशानी ज्यादा बन गई है। अब गांववालों की मांग है कि पौंटून पुल मार्ग को जल्द पक्का किया जाए या फिर बरसात से पहले कम से कम कीचड़ हटाने की व्यवस्था कर दी जाए।