Agra News: फॉर्च्यूनर के इंजन से हेलीकॉप्टर बनाने वाले किसान के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का लगा तांता

स्थानीय समाचार

आगरा: कस्बा के रामनगर का ज्ञानवान व उन्नतशील किसान बृह्म कुमार श्रोत्रिय उर्फ (बंटू बाबूजी) 55 वर्षीय पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा का निधन हो गया। ये वही बंटू बाबूजी है जिन्होंने एमए की परीक्षा पास कर अपने खेत मे ही वर्कशॉप तैयार किया। वहीं चारपाई पर सोकर, दिन रात मेहनत कर बाइक से मिनी ट्रैक्टर व स्कूटर से मिट्टी पलटने की मशीन और स्कूटर के इंजन से सिंगल सीट व फॉर्च्यूनर के इंजन से डबल सीट का हेलीकॉप्टर का निर्माण सहित अनेकों मशीनों का निर्माण किया। बंटू बाबूजी के निधन के बाद लोग उनके द्वारा बनाये गये हेलीकॉप्टर को देखने पहुँच रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।

बृह्म कुमार श्रोत्रिय उर्फ बंटू बाबूजी प्रतिभा व उन्नतशील किसान थे जिन्होंने अपने कौशल से स्कूटर के इंजन से सिंगल सीट का मिनी हेलीकॉप्टर, फॉर्च्यूनर के इंजन से डबल सीट का बड़ा हेलीकॉप्टर सहित अनेक मशीनरी का निर्माण किया। इसके अलावा उन्होंने मिनी ट्रैक्टर का निर्माण, मोटर साइकिल से ट्रेक्टर बनाना, स्कूटर के इंजन से मिट्टी पलटने का डिस्कप्लाऊ मशीन जानवरों का दूध दुहाने की मशीन, सहित निर्माण किया था। उनके निधन के बाद बाबूजी का हेलीकॉप्टर उड़ाने का सपना अधूरा रह गया।

उनके बड़े भाई मदन मोहन शर्मा जो लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता रहे हैं, उन्होंने बताया कि बृह्म कुमार बंटू ने एमएस की शिक्षा ग्रहण की थी। एक बार वर्ष 1995 में सेना की एक टुकड़ी जा रही जिसमें एक टैंक खराब हो गया जिसे वहीं पर छोड़ कर पूरी टीम आगे बढ़ गयी। जब कानपुर पर बड़े अफसर को मालूम पड़ा तो वे सब पर नाराज़ हुए और तुरंत ही घटना स्थल पर वापस लौटे। तब तक खराब टैंक के चालक और मैकेनिक उसे चालू करने में जूझते रहे और टैंक चालू नहीं हुआ। तब ग्रामीणों ने बृह्म कुमार का पता बताया। उन्हें बुला कर ले गये तो उन्होंने मात्र 15 मिनट में टेंक स्टार्ट कर दिया। यह देख सभी लोग बहुत खुश हुए। बड़े अफसर बृह्मकुमार के पिता भगवान स्वरूप शर्मा (जो कि रेलवे में अफ़सर रहे थे) से घर पर मिले और उन्हें सेना में ले जाने का ऑफर भी दिया।

बृह्म कुमार एक कुशल किसान और बागवानी के ज्ञाता भी थे जिन्होंने हजारों वृक्षों का रोपण किया था। बृह्म कुमार श्रोत्रिय के एक भतीजे गुड्डा शर्मा अमेरिका में इंजीनियर हैं। एक भतीजी कांति शर्मा जर्मन में इंजीनियर है। इनकी 3 पुत्रियां गौरी शर्मा, नंदनी शर्मा व सोनिया शर्मा है। जिसमें गौरी शर्मा भी प्रतिभावान है और वह मैकैनीकल इंजीनियर है।

उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, विपिन शर्मा, गोपाल प्रधान मुख्य रूप से शामिल रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.