Agra News: 7 साल की बच्ची के लापता होने से शमसाबाद में हड़कंप, पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन जारी

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी इलाके में मंगलवार को एक सात वर्षीय बच्ची के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई। घर के बाहर खेल रही बच्ची के गायब होते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन बुधवार सुबह तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका।

लापता बच्ची की पहचान अनु (7 वर्ष) के रूप में हुई है। बच्ची के पिता सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अनु रोज की तरह घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह अचानक नजरों से ओझल हो गई। पहले परिजनों और आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल देर रात स्वयं मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। डॉग स्क्वॉड की मदद से आसपास के खेतों में सघन कॉम्बिंग की गई, जबकि पीएसी की टीम ने पास के तालाब में भी सर्च ऑपरेशन चलाया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बच्ची मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है, जिससे चिंता और बढ़ गई है। इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है, स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है।

डीसीपी ईस्ट अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बच्ची की सकुशल बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और तलाश लगातार जारी है। इधर, बच्ची के लापता होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरा इलाका मासूम की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहा है।