Agra News: बटेश्वर यमुना नदी में स्नान करते डूबे दो युवकों को पीएसी गोताखोरों ने बचाया, पुलिस उपायुक्त ने किया सम्मानित

स्थानीय समाचार

आगरा/बाह। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में सावन के सोमवार को भारी संख्या में भगवान भोले के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। यमुना के घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। सोमवार की दोपहर को बटेश्वर के पंचमुखी घाट पर श्रद्धालु दीपक पुत्र महेश, लालू पुत्र दिनेश निवासी सैफई इटावा स्नान कर रहे थे।

उफनती हुई यमुना नदी में छलांग लगाने पर दोनों युवक यमुना नदी में गहरे पानी में डूबने लगे चीख-पुकार सुनकर घाट पर तैनात पीएसी के गोताखोर कॉन्स्टेबल नितिन, गंभीर सिंह, वीरपाल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए डूबे हुए दोनों युवकों को बचाने के लिए यमुना नदी में छलांग लगा दी और अपनी जान की परवाह ना करते हुए दोनों व्यक्तियों को नदी में तैर कर सकुशल बचाया और उफनती हुई यमुना से बाहर निकाला।

दोनों श्रद्धालु युवकों के सुरक्षित बचने पर उनके परिजन एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा पीएसी के गोताखोरों की जमकर प्रशंसा की गई और कहा के बहुत ही अच्छी ड्यूटी निभाई है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बाह कुलदीप दीक्षित ने तीनों पुलिस कांस्टेबलों की हौसला अफजाई करते हुए उत्साहवर्धन किया।

पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा ने युवकों को बचाने वाले पीएसी के गोताखोर पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह अपनी पुलिस की ड्यूटी निभाते रहना ताकि पुलिस का नाम ऊंचा रहे। इस दौरान एसीपी बाह रविंद्र कुमार, एवं थाना निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- नीरज परिहार