Agra News: धर्मांतरण मामले में पुलिस की मांग पर चार आरोपियों की बढ़ी रिमांड, छह जेल भेजे गये

Crime

आगरा। आगरा की दो सगी बहनों के धर्मांतरण मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए दस आरोपियों को रिमांड पूरी होने पर आज कड़ी सुरक्षा में दीवानी न्यायालय स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की मांग पर न्यायालय ने चार आरोपियों की पुलिस रिमांड अवधि चार दिन बढ़ा दी है, जबकि छह आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस आज दोपहर में कड़ी सुरक्षा में सभी आरोपियों को लेकर कोर्ट पहुंची। सभी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मुख्य अभियोजन अधिकारी ब्रजमोहन सिंह कुशवाह ने बताया कि 6 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया। वहीं 4 आरोपी आयशा, हसन अली, रहमान कुरैशी व मोहम्मद अली की पुलिस रिमांड 1 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इनसे पुलिस अभी और पूछताछ करेगी।

मालूम हो कि धर्मांतरण कराने वाले गैंग के दस सदस्यों की 29 जुलाई तक की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली थी। रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही थी। पुलिस ने रिमांड बढ़वाने के लिए आज भारी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के बाद 6 आरोपियों को जेल भेज दिया। चार आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी है।

धर्मांतरण मामले में पुलिस ने छह राज्यों में दबिश देकर एसबी कृष्णा उर्फ आयशा सहित दस आरोपियों को पकड़ा था। सगी बहनों को कोलकाता की मुस्लिम बस्ती से मुक्त कराया था। दोनों बुर्का पहने मिली थी। आयशा से पूछताछ के बाद मुस्तफाबाद, दिल्ली से अब्दुल रहमान को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ के बाद उसके दो बेटों सहित तीन लोगों को दिल्ली से पकड़ा गया था। उन तीनों को जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया था।

आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, शेखर राय उर्फ अली हसन, ओसामा, रहमान कुरैशी, अबू तालिब, अबू रहमान, मोहम्मद अली, जुनैद कुरैशी, मुस्तफा और रीत बानिक उर्फ इब्राहिम की पुलिस कस्टडी रिमांड आज खत्म हो रही थी। इस मामले में पुलिस अभी तक एक दर्जन युवतियों को मुक्त करा चुकी है। रोहतक (हरियाणा) और देहरादून की युवती के गैंग के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज कराए हैं।