आगरा: चार दिवसीय चालिहा पर्व के प्रथम पावन अवसर पर महिला मित्र मंडल ताजगंज द्वारा झूलेलाल मंदिर ताजगंज से इष्टदेव भगवान झूलेलाल सांई को समर्पित भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शुभारंभ सिंधी समाज की दादी पकानी चाँदनी भोजवानी ने किया श्रद्धालु झूमते-नाचते बैंड-बाजों के साथ दशहरा घाट पहुँचे।
जल के देवता भगवान झूलेलाल सांई के चरणों में सभी ने आराधना की और पल्लव की अरदास (प्रार्थना) कर देश मे सुख-समृद्धि, शांति और समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
पूरे वातावरण में भक्ति, उमंग और आशीर्वाद का अनुपम रंग बिखर गया।
महिला मित्र मंडल अध्यक्ष लष्मी ज्ञानचंदानी ने सभी बहिनों का आभार व्यक्त करते हुवे बधाई दी पुरे बाजार जगह जगह कलश यात्रा का भव्य स्वगात पुष्प वर्षा के साथ हुआ .
कार्यक्रम की व्यवस्था श्री झूलेलाल मित्र मंडली के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया शंकर आसवानी, हरीश मोटवानी, लक्ष्मी ज्ञानचंदानी, चाँदनी भोजवानी, रेनू मोड़वानी, मिष्टी ज्ञानचंदानी, सपना, नंदनी, दिक्षा, काव्या, पूजा,चंदा,जूही, भावना,भावना रूही, कांता, भूमी, कविता, ज्योति, शिल्पा, दिव्या, रचना, जिया, लवीना, लाज, सपना, जिया, मीना, मानसी, दीपा आदि
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी