Agra News: डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रालोद ने किया भावपूर्ण स्मरण, सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत

स्थानीय समाचार

आगरा। संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के योद्धा और भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आगरा शहर में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों और विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

गैंदा नगर, बोदला स्थित अम्बेडकर बगीची में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर वार्ड संख्या 42 में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, वार्ड पार्षद रवि करोतीया, मण्डल अध्यक्ष राहुल जैन, वरिष्ठ नेता वरुण पाराशर, पार्टी कार्यकर्ता और बाबा साहब के अनुयायी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बाबा साहब के सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के संदेश को आज भी प्रासंगिक बताया।

रालोद ने बाबा साहब को याद किया

इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) महानगर इकाई द्वारा सिकंदरा स्थित पार्टी कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई और पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।

महानगर अध्यक्ष पं. दुर्गेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, प्रदेश सचिव डॉ. रूपेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहब को गरीबों, दलितों और शोषितों का सच्चा मार्गदर्शक बताया। कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि “बाबा साहब ने अपने जीवन में अनेकों संघर्ष किए लेकिन देश के कमजोर वर्गों को शिक्षित और सशक्त बनाने का सपना पूरा किया।”

प्रदेश सचिव डॉ. रूपेश चौधरी ने कहा कि “भारत के संविधान में जो अधिकार आज हम सभी को मिले हैं, वह बाबा साहब की दूरदृष्टि और संघर्ष का परिणाम हैं।”

इस अवसर पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए समाजसेवी सुमित चौधरी के नेतृत्व में सर्वसमाज के दो दर्जन प्रमुख लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।

रालोद में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में: धर्मवीर कुशवाह, राजेश अग्रवाल, हरीश शर्मा, संतोष कुशवाहा, जोगेंद्र सिंह, राकेश सिंह, दिलीप जैन, अंकित जैन, दिनेश नौहवार, मनीष पचेहरा, अतुल जैन, साहब सिंह बघेल, नवीन चौधरी, भूपेंद्र कुशवाहा, रिंकू सिंह, राकेश सिंह आदि नाम शामिल हैं।

इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री सत्यवीर सिंह रावत, ब्रज क्षेत्र महासचिव संजीव शर्मा, गौरव माहौर, राहुल जूरैल, अमनदीप गर्ग, हिमांशु शर्मा, दिलीप जैन, धर्मवीर सिंह, प्रमोद दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।