आगरा: रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने और उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाने में जुटी राजकीय रेलवे पुलिस ने आज हर्षोल्लास के साथ होली मनाई। जीआरपी लाइन में सभी जीआरपी थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुँचे। एसपी रेलवे के साथ सभी फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके और गुलाल व अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
गुरुवार सुबह से ही जीआरपी पुलिस लाइन में होली का रंग उड़ना शुरू हो गया। होली को लेकर एसपी रेलवे की ओर से खासा इंतजाम किया गया था। जीआरपी कैंट सहित कई थानों के अधिकारी ढोल नगाड़े लेकर जीआरपी लाइन पहुँचे। यहाँ सभी ने एसपी रेलवे मो मुश्ताक को गुलाल अबीर लगाया साथ ही एक दूसरे को भी होली की बधाइयां दी। जीआरपी जवानों ने भी छोटी फायर ब्रिगेड की पाइप लाइन को हाथों में थामा हुआ था और फिर रंगों की बौछार से सभी को भिगो दिया। इसके साथ ही होली के गानों पर लोग जमकर नाचने और थिरकने लगे।
जीआरपी जवानों ने एसपी रेलवे मो मुश्ताक को गोद में उठाया और नाचने लगे। इसके बाद एसपी रेलवे भी खुद जमकर थिरकने लगे। उनके नाचते ही जीआरपी के एक कांस्टेबल ने नोटों की बौछार कर दी। रंग और गुलाल के साथ साथ नोट भी खूब उड़ाए जा रहे थे।