Agra News: शादी के आठ दिन बाद ही नवविवाहिता फंदे पर लटकी मिली, दहेज हत्या का आरोप

Crime

आगरा: शादी के आठ दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन की लाश फंदे पर लटकी मिली। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि उनकी बेटी की लाश कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी और पैर जमीन से छू रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पति को हिरासत में ले लिया गया।

थाना जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया निवासी आनंद कुमार ने अपनी बेटी संध्या की शादी आठ दिन पहले 29 नवंबर हरीपर्वत के रतनपुरा निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ की थी। ज्ञानेन्द्र सिंह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। आनंद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी को दहेज में ऑल्टो कार और तीन लाख रुपये की नकदी दी थी। शादी के चौथे दिन तीन दिसंबर को बेटी विदा होकर घर आई। बेटी ने बताया था कि पति शराब पीते हैं। इस पर आनंद कुमार ने दामाद को फोन कर शराब पीने से मना किया।

दामाद ने कहा कि शादी की पार्टी की वजह से शराब पी थी। आगे से वह ऐसा नहीं करेंगे। इस दौरान बेटी ने ये भी कहा था कि सास ने उसे ये भी ताना मारा कि बेटे के दहेज में बड़ी कार मिल रही थी, यहां से तो छोटी कार ही दी गई। हालांकि पिता ने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया।

पांच दिसंबर को बेटी के ससुराल वाले विदा कराकर फिर से ले गए। कहा जा रहा है कि रात में पति शराब पीकर घर आया था। संध्या ने शराब पीने का विरोध किया तो पति और ससुराल वालों ने उसे पीट दिया। बुधवार रात 12 बजे संध्या ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। दुपट्टे से गले में फंदा कस पंखे से लटक आत्महत्या कर ली। इसके बाद छह दिसंबर की शाम के आनंद कुमार के पास फोन आया कि संध्या कमरे में फंदे पर लटक रही है। इस सूचना पर परिवार के लोग पुलिस के लेकर बेटी की ससुराल पहुंचे। यहां बेटी की लाश को कमरे में फंदे पर लटका देख मायके वालों के होश उड़ गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन खिड़की की कुंडी खुली हुई थी।

मायके वालों और पुलिस को शक इस बात पर हो रहा है कि लाश के पैर जमीन से छू रहे थे। ऐसे में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

बताया गया है कि मायके वाले मौके पर पहुंचे तो पति फरार हो गया। पुलिस ने उसे आधी रात को पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत देवेंद्र दुबे ने बताया, मृतका के परिवारीजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Compiled: up18 News