Agra News: राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल; इंटरस्टेट यूथ प्रोग्राम में गुजरात और यूपी की संस्कृतियों का मेल, युवाओं ने सीखे योग और अनुशासन

विविध

आगरा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में आयोजित ‘इंटरस्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम–2026’ का बुधवार को यूथ होस्टल, संजय पैलेस में गरिमापूर्ण समापन हुआ। ‘मेरा युवा भारत’ (MY Bharat) के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात के विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने आगरा की ऐतिहासिक विरासत को करीब से जाना और साझा संस्कृति का संदेश दिया।

योग से शुरुआत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अंत

समापन दिवस की शुरुआत मानसिक शांति और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आयोजित योग एवं ध्यान सत्र से हुई। इसके बाद आयोजित मुख्य समारोह में गुजरात के सुरेंद्रनगर, सूरत, राजकोट और अहमदाबाद से आए 38 युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी लोक संस्कृति और देशभक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

​अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी मनीष कुमार और जिला युवा अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार सहगल मौजूद रहे। अधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से राज्यों के बीच भाईचारा बढ़ता है और राष्ट्रीय एकता मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन और स्पष्ट लक्ष्य के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

सम्मान और विदाई

समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागी युवाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजेन्द्र शर्मा, अंकित, आशु रानी शर्मा और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। गुजरात से आए युवाओं ने आगरा की यादों को अपने साथ समेटते हुए विदा ली।