आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापनपट, पोस्टर बैनर और पाइप पोल आदि को जब्त किया गया। अवैध विज्ञापन लगाने वालों को चेतावनी दी गयी है कि अगर उन्होंने बिना अनुमति विज्ञापन पट कहीं भी शहरी सीमा में लगाये तो नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
सहायक नगर आयुक्त अषोक प्रिय गौतम के निर्देशन में शनिवार को आवास विकास, पश्चिमपुरी रोड, यूपीएसआईडीसी रोड, सैंट्रल पार्क, मदिया कटरा, कमला नगर, रामबाग, मालगोदाम, नुनिहाई, शाहादरा, वाटर वर्क्स और भगवान टाकीज चर्च रोड आदि स्थानों पर अवैध होर्डिग्स के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस दौरान 85 पोस्टर बैनर, आठ क्योस्क, एक होर्डिग, सात स्टैंडी, एक फ्लैक्स और पांच पाइप पोल को हटाया गया। इस अवैध रुप से विज्ञापन करने वालों को चेतावनी दी गई कि वे विज्ञापनपट लगाने से पहले नगर निगम में विधिवत पंजीकरण कराएं वरना उनके खिलाफ जुर्माने की कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।