आगरा गेट के सामने प्रतिमा के लिए स्थान उपलब्ध कराने को सांसद ने मंडलायुक्त को लिखा पत्र
आगरा। फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने फतेहपुर सीकरी में आगरा गेट के सामने अपनी सांसद निधि से मेवाड़ के प्रतापी राजा राणा सांगा (राणा संग्राम सिंह) की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की है। सांसद इस काम में जन सहयोग भी लेंगे।
सांसद राजकुमार चाहर ने इस सिलसिले में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को भी एक पत्र लिखकर जानकारी दे दी है। आयुक्त को लिखे पत्र में सासंद चाहर ने लिखा है कि 16 मार्च 1527 को आगरा के फतेहपुरसीकरी और राजस्थान के रूपवास, भरतपुर के मध्य स्थित खानवा के मैदान में मेवाड़ के तत्कालीन शूरवीर और राष्ट्रभक्त राणा सांगा और मुगल आक्रांता व लुटेरे बाबर के बीच युद्ध हुआ था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है।
सांसद निधि और जन सहयोग से यह काम कराएंगे-भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सांसद ने पत्र में कहा है कि वे सांसद निधि और जन सहयोग से फतेहपुरसीकरी में आगरा गेट के सामने राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते हैं। प्रतिमा के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराएं।
बता दें कि राणा सांगा पिछले दो दिन से बहुत चर्चाओं में हैं। सपा के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से सुमन पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी