आगरा। एनसीसी की वन यू पी गर्ल्स बटालियन द्वारा आज रक्तदान शिविर और एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन बालूगंज स्थित कार्यालय पर किया गया।
रक्तदान शिविर का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में सौ से अधिक एनसीसी केडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान एनसीसी का सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 388 केडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। जिनमें 44 केडेट्स को ए, 217 को बी और 127 केडेट्स को सी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान ग्रुप कमांडर आगरा नरेंद्र सिंह चारग, कर्नल शिववालक मिश्रा, सूबेदार मेजर निकेश बिष्ट, सूबेदार माणिक राव, सूबेदार ईश्वर सिंह, कैप्टन सूरत प्यारी, कैप्टन नीलम कांत, रोवर लेफ्टिनेंट मेगना रोवर, सीआई शालिनी चौधरी आदि उपस्थित रहे।