आगरा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर गैंदा नगर बोदला स्थित अम्बेडकर बगीची (वार्ड नं-42) में स्वच्छता अभियान एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा की सफाई कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में बुजुर्ग अंबेडकर अनुयायियों का सम्मान किया गया, जिससे सामाजिक समरसता व प्रेरणा का संदेश समाज में गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्री रवि करोतीया, मंडल अध्यक्ष श्री राहुल जैन, वरिष्ठ नेता श्री वरुण पाराशर एवं अन्य अंबेडकर अनुयायी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब की शिक्षाओं को आत्मसात कर समाज में समानता, भाईचारा और संविधानिक मूल्यों को मजबूत करना रहा।