आगरा । भारत विकास परिषद संपर्क शाखा की ओर से शास्त्रीपुरम स्थित श्री जी असहाय गौ चिकित्सालय पर एक गौ- चिकित्सा सेवा का एक कार्यक्रम किया गया।
अध्यक्ष अभिनव भटनागर ने बताया कि बीमार गौ वंश के उपचार हेतु एंटीबायोटिक एवं दर्द निवारक दवाइयाँ गौ- अस्पताल को निःशुल्क प्रदान की गई। गौ वंश के लिये भूसा एवं हरा चारा खिला कर गौ सेवा की।
सचिव डॉ. दिग्जेन्द्र सिंह ने कहा कि गौ माता में 33 कोटि देवताओं का वास होता है। गौ सेवा करने से पुण्य मिलता है । परिषद के सभी सदस्यों ने गौ सेवा कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक ब्रज प्रान्त बिजेंद्र सिंह वर्मा, टीटू गोयल, नितिन गुप्ता, वर्षा लालवानी, सुरेश जैन, हरीश शर्मा, अम्बा प्रसाद गर्ग, दीपक लालवानी, रोहित सिंघल, अपूर्व मित्तल आदि मौजूद रहे ।