आगरा। पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था ताज प्रेस क्लब में व्याप्त कालातीत कार्यकारिणी की तानाशाही के खिलाफ सोमवार को क्लब सदस्यों व पत्रकारों ने आंदोलन की हुंकार भरी। क्लब पर तालाबंदी के विरोध और चुनाव के समर्थन में क्लब गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
हस्ताक्षर अभियान के पहले दिन 17 सदस्यों व पत्रकारों ने हस्ताक्षर किए। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा जिलाध्यक्ष व क्लब सदस्य देश दीपक तिवारी ने कहा क्लब का एक पदाधिकारी जो एलआईसी एजेंट है। जिसका पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं, वो क्लब पर ताला लगाकर घूम रहा है।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित तमाम लोग एलआईसी एजेंट और दीवानी में बैठने वाले एक व्यक्ति के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं। पत्रकारों के उठने बैठने तक के लिए जगह नहीं रही। पिछले दो साल में पत्रकारों के हक में क्लब ने कभी कोई आवाज तक नहीं उठाई। आगरा के 400 से अधिक पत्रकारों के हक पर डाका डाला जा रहा है। क्लब सदस्यता नाम पर पिछली बार हुए 3.50 लाख रुपए फर्जीवाड़े का हिसाब आज तक एलआईसी एजेंट ने सार्वजनिक नहीं किया।
दो साल में क्लब में आम सभा की बैठक तक नहीं बुलाई गई। अब फिर से सदस्यता शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की कोशिश हो रही है। जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। मंगलवार और बुधवार को भी प्रेस क्लब गेट पर हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा।
उपजा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ उप संपादक देश दीपक तिवारी ने सभी पत्रकार साथियों से हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर चुनाव कराने के लिए समर्थन देने की अपील करते हुए कहा क्लब पर कब्जा करके बैठे लोग चुनाव कराना नहीं चाहते। आपका हस्ताक्षर नए चुनाव की नींव रखेगा।
पिछला चुनाव 12 साल बाद पत्रकारों के अथक प्रयासों से संभव हुआ था। लेकिन, वही लोग फिर से कार्यकारिणी में आ गए। जिस वजह से फिर वही हालात बन रहे हैं। सितंबर 2024 में छह महीने पहले कार्यकारिणी कालातीत हो चुकी। जिसे तत्काल भंग कर चुनाव कराएं जाएं।
पहले दिन हस्ताक्षर अभियान में टीएनएफ टुडे प्रधान संपादक धीरज शर्मा, अग्रभारत के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश गौतम, स्वतंत्र पत्रकार जगन प्रसाद तेहरिया, पत्रकार दीपक कुमार, पोक टाइम्स संपादक मनीष भारद्वाज, यूथ इंडिया संवाददाता वीरेंद्र ईमल, यूपी 18 न्यूज के शीतल सिंह, आर भारत के अमोल दीक्षित, अशोक सिंह आदि हस्ताक्षर अभियान में शामिल रहे।
शोक सभा आज
आगरा। उजाला अखबार के प्रधान संपादक राज कुमार केला जी के निधन और पत्रकार शिवम प्रजापति के भाई ललित प्रजापति के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। मंगलवार को ताज प्रेस क्लब पर दोनों दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की जाएगी।