आगरा। माँ नरी सेमरी के छड़ी धारक भक्तों की बैठक राम हनुमान मंदिर, आगरा किला के सामने संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से नरी सेमरी मेले की आरती से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में हवन पूजन, भंडारा, और अन्य धार्मिक आयोजनों के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया ताकि आगामी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके।
बैठक में आयोजकों ने भक्तों से आगामी 31 मार्च 2025 को होने वाली द्वितीय और तृतीया की आरती में सांय 6 बजे तक मंदिर पहुंचने का आग्रह किया। विशेष रूप से यह अनुरोध किया गया कि सभी भक्त इस अवसर पर उपस्थित होकर सुख-समृद्धि की कामना के लिए आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
भक्त आश्रम आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव भी है, जिसमें सभी भक्तों को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।
बैठक में प्रमुख रूप से छड़ी धारक पं. अनिरूद्ध शुक्ला, पं. सोमदयाल शर्मा, पं. विनोद शर्मा, पं. चंद्र नरायण शर्मा, पं. पंकज सारस्वत, पं. अखिलेश शास्त्री, पं. सोम नरायण शर्मा, पं. राम नरेश वशिष्ठ और अन्य भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी धार्मिक अनुष्ठानों में समय की पाबंदी और भक्तों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नरी सेमरी मेले का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार और दिव्य अनुभव हो, जिससे उनकी आस्था और विश्वास में वृद्धि हो।