सर्व सहाय सेवा समिति द्वारा 10 दिसम्बर को अग्रवन में आयोजित किया जाएगा दसवां सामूहिक विवाह समारोह
आगरा। बैंडबाजों संग धूमधाम से सर्व समाज के 8 दूल्हे सज धज कर दुल्हनों को ब्याहने निकलेंगे। सर्व सहाय सेवा समिति द्वारा 10 दिसम्बर को वॉटर वर्क्स स्थित अग्रवन में दसवां सामूहित विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विवाह के लिए दूल्हा-दुल्हनों का चुनाव आगरा मंडल के विभिन्न शहरों से किया गया है। नवविवाहित दम्पत्तियों को गृहस्थी से सम्बंधित सभी आवश्यक समान समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी सर्व सहाय सेवा समिति (रजि.) के पदाधिकारियों ने टीसी चंद्रा स्कूल, कमला में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी। समिति के संरक्षक महेश चंद अग्रवाल, अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री आशीष अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसम्बर को बारात की निकासी सुबह 8.30 बजे दूल्हों के तिलक लगाकर समिति के संरक्षक महेश चंद अग्रवाल बल्केश्वर स्थित साईं बाबा मंदिर से करेंगे। जहां से 8 दूल्हे बैंड बाजों से अपने परिवारीजनों के साथ नाचते गाते विवाह स्थल अग्रवन (वॉटर वर्क्स स्थित) पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से विधि विधान से विवाह की सभी रीति रिवाज को सम्पन्न कराया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में विवाह समारोह में महापौर हेमलता दिवाकर, लॉयन्स क्लब के इंटरनेशनल निदेशक जितेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा महिला मौर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान, अति विशिष्ठ अतिथि एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान करने के लिए मौजूद रहेंगे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विनीत अग्रवाल, नवीन गुप्ता, अंकित गर्ग, श्वेतांक अग्रवाल, अंकेश जैन, विकास गर्ग, श्याम कुमार सिंघल, कमलेश देवी अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, अंजली गर्ग, निधि अग्रवाल, रीता गुप्ता, पारुल गर्ग आदि उपस्थित थीं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.