Agra News: शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता हुए पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

Regional

आगरा: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कुआं खेड़ा में किया गया। भारी संख्या में शहरवासी और उनके पैतृक गांव के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शुभम के छोटे भाई रिषभ ने शहीद शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तो पिता ने उन्हें सैल्यूट किया। इसके साथ ही सेना में भी फायरिंग करके सलामी दी।

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन शुभम

आपकों बताते चले कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में आगरा के शुभम गुप्ता शहीद हुए थे। आज उनका पार्थिव शरीर ससम्मान उनके निज निवास लाया गया, जहाँ सभी ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि हुए शामिल

शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, जिले के सभी विधायक व सभी दलों के नेताओं के साथ समाजसेवी संगठन से जुड़े लोग पहुँचे और सभी ने श्रद्धांजलि दी।

शहीद शुभम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कुआं खेड़ा में किया गया। शिवम के छोटे भाई रिषभ ने शहीद शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तो पिता ने उन्हें सैल्यूट किया। इसके साथ ही सेना में भी फायरिंग करके सलामी दी। इस दौरान सभी की आंखे नम हो गयी।

‘शहीद शुभम अमर रहे’ के गूंजे नारे

जैसे ही शुभम के पार्थिव शरीर को भाई रिषभ ने मुखाग्नि दी वैसे ही ‘शहीद शुभम अमर रहे’ के नारे गूंजने लगे। हर किसी की आंखे नम हो गयी और लोग कह रहे थे आसमान में ध्रुव तारे की तरह हमारा शहीद शुभम हमेशा चमकता रहेगा।

Compiled: up18 News