आगरा: धनतेरस पर इस बार बम्पर कारोबार की उम्मीद है। बाइक व ऑटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स, ज्वेलरी, फर्नीचर व बर्तन की अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है।
एक अनुमान के मुताबिक इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को धनतेरस को लेकर दुल्हन की तरह सजाया है। ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर दुकानों में विभिन्न आइटम मंगा कर पहले से स्टॉक कर लिया है। धनतेरस पर कुछ साल पहले तक लोग तांबा, पीतल, कांसा, स्टील आदि के बर्तन खरीदते थे। समय के साथ-साथ लोगों का टेस्ट व पसंद बदला है। अब लोग इस मौके पर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, एयर कंडीशनर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल सामान खरीदते हैं। काफी संख्या में लोग धनतेरस पर सोने-चांदी के ज्वेलरी के अलावा चांदी के सिक्के, मूर्ति, बर्तन आदि भी खरीदते हैं। काफी संख्या में लोग अलमीरा से लेकर विभिन्न प्रकार के फर्नीचर भी खरीदते हैं। धनतेरस में अब महज 24 घंटे का समय बचा है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि पर 10 नवम्बर को धनतेरस मनाया जायेगा। हालांकि यहां के बाजार में बुधवार से ही रौनक व भीड़ देखी जा रही है।
शाह मार्केट के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सौरभ गुप्ता ने बताया मोबाईल और इलेक्ट्रानिक्स आइटम की धनतेरस में खासी बिक्री होती है। इसे देखते इस बार हीटर, गीजर, प्रेस,टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कई आइटम अधिक संख्या में मंगा कर स्टॉक किया गया है। अब धनतेरस का इंतजार है।
नमक मंडी के स्वर्णकार कारोबारी रजत वर्मा ने बताया धनतेरस को लेकर विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी, सिक्के सहित कई आईटम दुकान में तैयार रखा गया है। सोना-चांदी के कई सामान आकर्षक डिजाइन के उपलब्ध हैं। धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.