– मच्छर के काटने से होता है मलेरिया का रोग, मच्छरदानी का प्रयोग कर बच सकते हैं रोग से
– आगरा में एक भी रोगी मलेरिया का नहीं आया सामने, बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा कार्य
आगरा: विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस बार “Mataria Ends with Us: Reinvest, Reimagine, Reignite” (मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुनर्निवेश पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन), की थीम पर कार्यक्रम होंगे। मलेरिया का रोग मच्छरों से फैलता है। इससे सावधान रहकर ही बचा जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में वर्ष 2019 से लेकर 23 अप्रैल 2024 तक की अवधि में करीब 7.3 लाख लोगों की मलेरिया की जांच करवायी गई। जिनमें से 184 लोग मलेरिया की बीमारी से पीड़ित मिले। सभी का इलाज किया गया और सभी ठीक भी हो गये। इस वर्ष अभी तक कोई भी मलेरिया का रोगी नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस, वैश्विक ध्यान आकर्षित करने और समुदाय के प्रभावित होने के जोखिम को कम करने में एक सहायक मंच है। महत्वपूर्ण संदेश को समुदाय के साथ साझा करते हुए मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में समुदाय को सजग कर जागरुकता को बढ़ाना है।
वेक्टर बॉर्न डिजीज रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जनसामान्य को जागरुकता करने को मीडिया का सहयोग लिया जाएगा। पशु-पक्षियों के पानी के पानी के पात्र एवं निष्प्रयोज्य सामग्री नारियल के खोल, खाली बोतल, खराब टायर, टूटे फूटे खिलौने इत्यादि को नष्ट कराते हुए सफाई कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि संक्रमित मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है । मच्छर के काटने के तेरहवें से चौदहवें दिन में इसके लक्षण आते हैं।
निकाली जाएगी जागरुकता रैली
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि मलेरिया रोग के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार” का अत्यंत प्रभावी क्रियान्वयन समुदाय के सहयोग से कराया जाएगा। जिससे जनसामान्य को सप्ताह में एक दिन कूलर आदि से जल निकालकर, उसे सुखाने के पश्चात ही पुनः प्रयोग में लाने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से समुदाय में व्यवहार परिवर्तन कराया जाए।
मलेरिया के लक्षण
– बुखार: मलेरिया में बुखार एक सामान्य लक्षण है।
– सिरदर्द: सिरदर्द मलेरिया में एक आम लक्षण है।
– थकान: थकान मलेरिया में एक सामान्य लक्षण है।
– मांसपेशियों में दर्द: मांसपेशियों में दर्द मलेरिया में एक आम लक्षण है।
– उल्टी: उल्टी मलेरिया में एक सामान्य लक्षण है ²।
मलेरिया से बचाव
– मच्छरदानी का उपयोग: मच्छरदानी का उपयोग करके मच्छरों के काटने से बचा जा सकता है।
– कीटनाशक छिड़काव: कीटनाशक छिड़काव करके मच्छरों को मारने में मदद मिल सकती है।
– स्थिर पानी के स्रोतों को हटाना: स्थिर पानी के स्रोतों को हटाकर मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है।
– व्यक्तिगत स्वच्छता: व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने से मच्छरों के काटने से बचा जा सकता है ¹।
मलेरिया का इलाज
-मलेरिया का इलाज आमतौर पर एंटीमलेरियल दवाओं से किया जाता है। इलाज में देरी से जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए यदि आपको मलेरिया के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना महत्वपूर्ण है
-up18News