आगरा। क्षत्रिय सदन वाटर वर्क्स, आगरा पर आज हुई जिला क्षत्रिय सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक में सभी ने मिलकर महाराणा प्रताप जयंती को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। जिलाध्यक्ष डा. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री गजेंद्र सिंह परमार ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप जयंती 2025 का आयोजन जिला क्षत्रिय सभा के बैनर तले भव्य रूप से किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी सिंह जादौन को नियुक्त किया गया, जबकि स्वागताध्यक्ष की जिम्मेदारी क्षत्रिय सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर भंवर सिंह चौहान को सौंपी गई।
आयोजक के रूप में गौरव परमार एवं समस्त कार्यकारिणी शाखा कमला नगर को चुना गया। सह-संयोजक की भूमिका में पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह सिकरवार, यमुना पार के अध्यक्ष विनोद परमार, दयालबाग के गजेंद्र सिंह परमार, शास्त्रीपुरम के अंतेश चौहान तथा आवास विकास के विजेंद्र सिंह राणा को शामिल किया गया है।
बैठक में मुख्य संरक्षक कपूर चंद्र सिकरवार, जिला कोषाध्यक्ष शीलेंद्र सिंह चौहान, भरत सिंह सिकरवार, मुनेश तोमर, अतर सिंह चौहान, श्रीमती ज्योति जादौन, अतुल चौहान सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।