आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को गैंगवार में युवक की हत्या करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया है. घटना कारगिल शहीद पेट्रोल पंप-पश्चिमपुरी रोड पर हुई थी. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
31 दिसंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस विवाद में फायरिंग में आमिर नाम के युवक की गोली लगी थी. उसका दोस्त आकाश उसे हॉस्पीटल लेकर पहुंचा था. पुलिस ने मृतकके परिजन की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस ने बताया कि केडी पंडित और रवि चौधरी पक्ष के बीच में ड्रीम्स कैफे के पास बनारसी पान की दुकान पर झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. फायरिंग में गोली वहां से गुजर रहे आमिर को लग गई थी जिसकी उपचार के बाद मौत हो गई थी.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले गैंगलीडर से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगलीडर केडी पंडित घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सिकंदरा, शाहगंज, जगदीशपुरा और अछनेरा के रहने वाले हैं। दोनों गैंग में लंबे समय से गैंगवार चल रहा था। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, कई खोखे, कारतूस, कार, मोबाइल बरामद किया है। इन बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग अलग थानों मैं कई केस दर्ज हैं।
रविवार रात को कैलाश मंदिर केपास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने केडी पंडित व अन्रू आरापियों को पकड़ लिया. भागने के दौरान केडी पंडित के पैर में गोली लगी है. उसे एसएन भेजा गया है. पुलिस ने गैंग के अन्य आरोपी रवि चौधरी, किशन यादव, शुभम वर्मा, सलमान, मुन्नू यादव, आकाश, कौशिक वर्मा को अरेस्ट किया है.