Agra News: स्वर्गीय समुद्र सिंह चाहर प्रथम आगरा बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का हुआ जोशीला आगाज

विविध

आगरा। चाहर बैडमिंटन अकैडमी में स्वर्गीय समुंद्र सिंह चाहर मेमोरियल फर्स्ट आगरा रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन की शुरुआत हुई जिसका उद्घाटन राजकुमार चाहर, जी डी गोयनका स्कूल के प्रोवाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया ने स्व. समुद्र सिंह चाहर के चित्र पर माल्यार्पण कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन सत्र के बाद प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में सभी प्रमुख खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। जिसमें अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर-19, सीनियर वेटेरेन मुकाबले खेले गए।

आगरा में हो रहे थे फर्स्ट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। पुरुष एकल मुकाबले में आदित्य, सुमित चाहर, दिव्य, सौरभ, सार्थक, अनुज कपूर, मयंक कपूर व अनुभव सक्सेना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर 13 एकल मुकाबले में शुभम सोलंकी, अंकुर प्रताप, तेजस गुप्ता, आरव, रॉबिन ने अपने मुकाबले जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया।

अंडर 15 एकल मुकाबले में सुमित चाहर, कबीर सरदार, अंकुर चाहर, पंकज चाहर, शिवम सोलंकी, सुभाष प्रताप ने अपने-अपने मुकाबले जीते। अंडर-17 एकल मुकाबले में खुसमीत, खुराना, अंकुर चाहर, मीत गुलाटी आर्यन यादव, अनिरुद्ध सिंह, पार्थ वर्मा, आर्यन यादव, आकाश धाकरे ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। उन्होंने बैडमिंटन संघ आगरा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आगरा में बैडमिंटन बहुत ही सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। वह दिन दूर नहीं है जब संघ की मेहनत से आगरा में जल्द ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी पहचान बनाएंगे।

आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बीना लवानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैडमिंटन संघ आगरा आगरा में बैडमिंटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिताओं से लेकर बच्चों के प्रशिक्षण व खेल सुविधाओं के लिए संघ कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

इस अवसर पर एक बड़ी घोषणा करते हुए डॉक्टर बीना लवानिया ने खेलों में एक नई शुरुआत करते हुए बैडमिंटन संघ आगरा खिलाड़ी छात्रवृत्ति स्कीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है जिसके चेयरमैन महेश नौटियाल संघ के संरक्षक रहेंगे। को चेयरमैन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कालरा होंगे। आगरा के वरिष्ठ प्रशिक्षक मयंक कपूर, नंदी रावत, निखिल कुमार, अनुभव सक्सेना इसके सदस्य होंगे। संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी, अध्यक्ष डॉक्टर बीना लवानिया, सचिव राहुल पालीवाल व कोषाध्यक्ष आसिफ अली एक्स ऑफिशियो सदस्य रहेंगे।

बैडमिंटन संघ आगरा के चेयरमैन विनोद सीतलानी ने बताया कि यह छात्रवृत्ति के लिए उपयुक्त बच्चों का चयन करेगी। साथ ही हर क्वार्टर पर बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर यह भी देखेगी कि उनका अनुरूप प्रदर्शन हो रहा है अथवा नहीं। इसी आधार पर यह स्कीम पूरे वर्ष चयनित बच्चों को ₹3000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करती रहेगी।

उद्घाटन सत्र में मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम व जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी व संयोजक बलदेव भटनागर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, A.T एक्सपोर्ट के राजीव वासन, कमल चौधरी, डॉक्टर यतेंद्र चहर, कमल कपूर, जगदीशपुरा थाना इंचार्ज देवेंद्र पांडे, जी डी गोयनका स्कूल के प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट का आयोजन कप्तान सिंह चाहर, लोकेंद्र चाहर, देशराज चाहर और निखिल जी ने किया। निर्णायक मंडल में एमपी भल्ला, प्रवेंद्र कुमार, अगम शर्मा, मयंक कपूर, अनुज कपूर, उपेंद्र जोशी, वर्षा, राधा ठाकुर, राहुल आदि उपस्थित रहे।