Agra News: अखिलेश यादव के आगरा दौरे में शामिल होने वाले क्षत्रियों का होगा बहिष्कार, श्री राजपूत करणी सेना ने दी चेतावनी

स्थानीय समाचार

टूंडला। श्रीराजपूत करणी सेना की एक अहम बैठक पचोखरा में संपन्न हुई। इस दौरान हाल ही में आगरा के रामी गढ़ी में आयोजित शूरवीर राणा सांगा जयंती एवं रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में जनपद से भाग लेने वाले क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों, करणी सेना कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के सदस्यों का आभार जताया गया।

बैठक में आगामी 19 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगरा आगमन को लेकर चर्चा हुई। करणी सेना के जिला संयोजक संजय सिंह परमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि अगर क्षत्रिय समाज का कोई भी सदस्य अखिलेश यादव के कार्यक्रम में शामिल होता है, तो उसे चिह्नित कर सामाजिक स्तर पर बहिष्कृत किया जाएगा।

परमार ने कहा कि समाज की गरिमा बनाए रखने के लिए एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने क्षत्रिय समुदाय से सपा प्रमुख के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने की अपील की।

बैठक में विवेक सिकरवार, शिवालय प्रताप सिंह, यतेन्द्र सिंह चौहान, अभिषेक प्रताप सिंह, सनी जादौन और लोकेश जादौन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।