Agra News: किरावली नगर पंचायत कर्मियों का घुटनों के बल चलकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, बहाली की लगाई गुहार

स्थानीय समाचार

आगरा। नगर पंचायत किरावली के बर्खास्त आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा बहाली को लेकर संघर्ष लगातार जारी है। शुक्रवार को कर्मचारियों ने घुटनों के बल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचकर अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई।

प्रदर्शनकारियों की व्यथा सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने उन्हें जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से मिलवाया। डीएम ने मामले के त्वरित समाधान के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभांगी शुक्ला को निर्देशित किया।

इधर इन कर्मचारियों धरना नौवें दिन भी सदर तहसील प्रांगण में जारी रहा। बर्खास्त किए गए 01 कंप्यूटर ऑपरेटर, 01 ड्राइवर और 09 सफाई कर्मियों सहित कुल 11 कर्मचारियों का आरोप है कि 19 मार्च को अधिशासी अधिकारी ने बिना किसी ठोस कारण के सेवा समाप्त कर दी।

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के हस्तक्षेप पर हुई जांच में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कर्मचारियों को निर्दोष पाया था और 04 जुलाई को बहाली का आदेश भी दिया था, लेकिन अधिशासी अधिकारी और सेवा प्रदाता फर्म ने इसका अनुपालन नहीं किया। इसके विरोध में 14 अगस्त से कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

धरने में बाबूलाल प्रधान, सत्यपाल जुरैल, रंजीत सिकरवार, दाताराम लोधी, ऋषि शर्मा, रवि कुमार, ओमवीर, विक्रम बाल्मीकि, संजू देवी, हरी बघेल, संजय बाल्मीकि, पिंकी कुशवाह, ओमप्रकाश, मोनू, अजय सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।