Agra News: आगरा मेट्रो के खोया-पाया सेल ने यात्री को लौटाया कीमती मोबाइल फोन और बैग

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा मेट्रो की स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली और स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों में लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों की बदौलत यात्रियों का खोया सामान तुरंत उनके असली मालिकों को लौटाया जाता है।

इसका ताजा उदाहरण है जब मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कर्मचारियों ने एक यात्री को करीब 1000 रुपये नकद और एक कीमती सैमसंग मोबाइल फोन सहित अन्य सामान से भरा बैग सुरक्षित लौटाया।

4 अप्रैल को एक मेट्रो यात्री ने गलती से अपना बैग मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर बैगेज स्कैनिंग मशीन में छोड़ दिया था। जब सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि बैग काफी देर तक लावारिस पड़ा है तो उन्होंने तुरंत उसे स्टेशन कंट्रोल रूम में सुरक्षित रख दिया। स्टेशन कंट्रोलर ने बैग की जांच की तो उसमें 1000 रुपये नकद और एक कीमती मोबाइल फोन मिला।

यात्री ने स्टेशन पर संपर्क कर बैग खोने की सूचना दी और सत्यापन के बाद बैग सुरक्षित रूप से उसे लौटा दिया गया। गौरतलब है कि यात्री सेवाओं के शुभारंभ के बाद से आगरा के खोया-पाया सेल ने कई कीमती सामान और नकदी को उनके असली मालिकों तक सफलतापूर्वक पहुंचाया है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि “यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगरा मेट्रो परिसर का हर कोना सीसीटीवी की निगरानी में है। प्रत्येक स्टेशन पर 50-60 सीसीटीवी कैमरे और ट्रेनों में 24 कैमरों के साथ हम कड़ी निगरानी रखते हैं। हम अपने यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।