Agra News: पत्रकारों ने संजोई संस्कृति–साहित्य की महफ़िल, ताज प्रेस क्लब ने नववर्ष के पहले रविवार को आयोजित किया भव्य कवि सम्मेलन और मुशायरा

स्थानीय समाचार

आगरा। नववर्ष 2026 की शुरुआत आगरा में साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता के संगम के साथ हुई। ताज प्रेस क्लब के तत्वावधान में नववर्ष के प्रथम रविवार को क्लब भवन में आयोजित समारोह ने शहर के बौद्धिक और सांस्कृतिक परिवेश को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन, मुशायरा, संगीत प्रस्तुतियां और वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान—इन सभी ने मिलकर आयोजन को स्मरणीय बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पत्रकार साथियों एवं उनके परिजनों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन हुआ। आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट था—पत्रकारिता की गरिमा के साथ साहित्यिक परंपराओं का संवर्धन और नई पीढ़ी को रचनात्मक अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करना।

संस्थापक सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों का सम्मान

समारोह का एक प्रमुख आकर्षण क्लब के संस्थापक सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों का सम्मान रहा। इस अवसर पर अनिल शर्मा, बचनसिंह सिकरवार, सुभाष रावत, ओम ठाकुर, सुनयन शर्मा, विनोद भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठों को स्मृति-चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इन वरिष्ठ पत्रकारों के योगदान से ही ताज प्रेस क्लब ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और नई पीढ़ी को दिशा मिली है।

गीत–संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संगीत और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को बांधे रखा। जगत शर्मा, शिव चौहान, अनुप्रिया, मानवेंद्र मल्होत्रा और सज्जन सागर ने देशभक्ति, प्रेम और जीवन के विविध रंगों से सजे गीत प्रस्तुत किए। हर प्रस्तुति पर श्रोताओं की तालियों ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।

समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल समाचारों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखना भी उसका दायित्व है। कार्यक्रम का कुशल संचालन महासचिव विवेक जैन ने किया।

कवि सम्मेलन और मुशायरे ने बांधा समां

दूसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे ने साहित्य प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। संचालन प्रख्यात शायर अमीर अहमद ने किया। कवियों और शायरों ने देशप्रेम, सामाजिक सरोकार, प्रेम और जीवन दर्शन पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कवि सचिन दीक्षित की पंक्तियों ने देशभक्ति का स्वर बुलंद किया

भारत माता घायल है, पहले उपचार जरूरी है,
इस मिट्टी में हम जन्मे हैं,
इसको शीश झुकाते हैं।

वहीं भरतदीप माथुर ने प्रेम की संवेदनशील अभिव्यक्ति से श्रोताओं को भावनात्मक यात्रा पर ले गया—

तुम्हारी याद के साए हैं शायद,
इधर रास्ता भटक आए हैं शायद।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति

कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। प्रमुख अतिथियों के रूप में विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक विजय शिवहरे, डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास, एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

इसके अतिरिक्त ताज प्रेस क्लब के पदाधिकारी महा सचिव विवेक कुमार जैन, उपाध्यक्ष अजेंद्र सिंह चौहान (अज्जू भाई), सज्जन सागर, आदर्श नंदन गुप्ता, कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा,  सचिव पीयूष शर्मा आलोक द्विवेदी, अनिल राणा कार्यकारणी सदस्य शरद शर्मा, जय सिंह वर्मा, शीतल सिंह माया, एस पी सिंह, अरुण रावत, जगत नारायण शर्मा, फरहान खान, राजेश दुबे, राजेश शर्मा, वीरेंद्र इमल, मनीष जैन और पत्रकारों में राम जी, राजकुमार मीना, सैयद शकील, हरिओम, सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता का सशक्त संदेश

समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकार समुदाय को आपसी संवाद, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ते हैं। ताज प्रेस क्लब का यह नववर्ष समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि साहित्य, संस्कृति और पत्रकारिता की साझा विरासत को आगे बढ़ाने का सशक्त प्रयास रहा—जो आने वाले समय में भी प्रेरणा देता