बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में अर्पित की गयी माता की दिव्य पोशाक, सजा भव्य फूलबंगला
श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित किया जाएगा 16वां जन्माष्टमी महोत्सव
आगरा। 23 से 27 अगस्त के मध्य भव्यता से मनाया जाएगा जन्माष्टमी महोत्सव। 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव की घाेषणा श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल ने माता का आशीर्वाद लेकर की।
रविवार को बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा माता को दिव्य पोशाक अर्पित कर भव्य फूलबंगला सजवाया गया। इसके साथ ही अगस्त माह में हाेने जा रहे 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव की धाेषणा अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि विगत 15 वर्षाें से मंदिर परिसर में पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाता है। जिसका आरंभ वैदिक हवन एवं मेहंदी उत्सव के साथ होता है। इसके बाद श्रीखाटू श्याम जी की निशान यात्रा, मां लक्ष्मी की पोशाक यात्रा, भजन संध्या एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट्री राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव हर वर्ष नवीनता के साथ आयोजित किया जाता है। इस बार का आयोजन पीत रंग से सराबाेर होगा। आयोजन की घाेषणा के बाद पूरे वर्ष सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। दालबाटी चूरमा के स्नेह भाेज के साथ सभी ने मेल मिलाप कर आगे की रूपरेखा पर चर्चा की।
इस अवसर पर महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज जैन, अविनाश राणा, मुख्य संरक्षक दिलीप बंसल, विशाल बिंदल, संजीव अग्रवाल, रवि खंडेलवाल, मोहन गर्ग, अमित गुप्ता, निर्भय मित्तल, आशीष सक्सेना, प्रदीप गोयल, आशीष गोयल, अमित गुप्ता, गौरव अग्रवाल, पवन जैन, अंशुल, भोलानाथ, दीपक अग्रवाल, अजय गुप्ता, राम कुमार अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, सुमित अग्रवाल, अश्वनी कुमार अरोड़ा, हेमेंद्र मोहता, आदर्श नंदन गुप्त, अनिल अग्रवाल, मनीष, रोहित, विनोद, नीरज बांदिल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.