फतेहपुरसीकरी। फतेहपुर सीकरी के स्मारकों का भ्रमण करने के गुरुवार को पहुंचा विदेशी पर्यटकों का एक दल गांव सीकरी चार हिस्सा के एक स्कूल को देखने पहुंच गया। अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन में 15 सदस्यीय इस विदेशी पर्यटक दल के सदस्य स्कूल के बच्चों के साथ बच्चे बन गए।
इन्हें बच्चों की हर गतिविधि में हिस्सा लेकर खूब एंजॊय किया। इटली के इन विदेशी पर्यटकों का विद्यालय प्रबंधक महावीर सिंह वर्मा ने स्वागत किया। विदेशी मेहमान लेक व्यू होटल फतेहपुर सीकरी के संचालक प्रशांत चौधरी और टूरिस्ट गाइड महावीर सिंह के के साथ ग्रामीण अंचल के इस स्कूल में शैक्षिक गतिविधि को देखने पहुंचे थे। विदेशी पर्यटकों का नेतृत्व इटली की सारा और लूकस कर रहे थे।
विदेशी मेहमानों के दल ने प्राइमरी के बच्चों के साथ वॉलीबॉल, फेस पेंटिंग, पेंटिंग, और अन्य खेल गतिविधियों में सहभागिता की। दल की महिलाओं और पुरुषों ने बच्चों के साथ स्टेप बाय स्टेप खेलों का आनंद उठाया। इसके बाद सभी प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार भी भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान गांव सीकरी चार हिस्सा पहुंचने पर इटली के विदेशी मेहमानों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। विद्यालय के शिक्षक प्रीति बघेल राम प्रकाश, पीर मोहम्मद, मोनू शर्मा, अविनाश वर्मा, मुस्कान, अंशिका, पंकज राजपूत, अनीश, ममता राजपूत और कशिश गर्ग ने विदेशी मेहमानों का अभिवादन किया।