आगरा। गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से जूझते शहरवासियों और राहगीरों के लिए एक सुकून भरी पहल शुरू हुई है। सेवा आगरा संस्था ने सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा पर ‘शीतल जल सेवा’ का शुभारंभ किया, जो वर्षभर चालू रहेगी। इस सेवा के तहत राहगीरों को मटके का स्वच्छ और ठंडा जल उपलब्ध कराया जाएगा।
प्याऊ सेवा का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष और पार्षद मुरारी लाल गोयल ने किया। उन्होंने बताया, गर्मी में हर राहगीर को ठंडा और स्वच्छ पानी सुलभ हो, इसी उद्देश्य से यह सेवा प्रारंभ की गई है। पहले फूस की प्याऊ लगाई जाती थी, लेकिन इस बार टीन शेड युक्त संरक्षित बॉक्स के रूप में प्याऊ बनाई गई है ताकि स्वच्छता और शीतलता बनी रहे।
सेवा की शुरुआत के अवसर पर राहगीरों को शरबत और मौसमी फल वितरित किए गए। संस्था की संस्थापक सुमन गोयल ने बताया, हम चाहते हैं कि समाज के अन्य संगठन भी इस मुहिम से जुड़ें और भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों की सेवा करें।
इस अवसर पर नगर निगम के कई पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संस्था के इस कार्य की सराहना की और इसे जनकल्याण के लिए प्रेरणादायी बताया।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग
प्रकाश केसरवानी, अनुराग चतुर्वेदी, पंकज अग्रवाल, मनोज कुमार, भरत शर्मा, प्रेमदास जी, ऋषभ गुप्ता, हर्षित शर्मा, अमित ग्वाला, गिर्राज बंसल, उपमा गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्त, प्रवीण मित्तल, एसपी सिंह, तीरथ कुशवाह, कुमकुम उपाध्याय, मयंक खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, हरिओम गोयल, कृष्ण मुरारी सिंघल, सुधीर आर्य, प्रेमदास भगत, विश्वनाथ भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।