Agra News: फतेहपुरसीकरी में व्यवसायी युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

Crime

फतेहपुरसीकरी। राजस्थान के युवकों ने कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला गोरापाड़ा में विगत सोमवार रात करीब 8.30 बजे गारमेंट्स व्यवसायी युवकों को मारने की नीयत से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। इससे पूर्व 25 दिसंबर को भी ये युवक फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इस बार हमलावरों की तस्वीरें कैमरों में कैद हो गई हैं।

बीती रात फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन में रिवाल्वर के खाली खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किये है। सूचना के बाद रात्रि में ही एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई। ग्राम दुलारा निवासी मोहित सिंह पुत्र स्व सत्यवीर सिंह के अनुसार वह अपने कपड़े के शोरूम मोहित फैशन हब को बंद करके अपने साथी हेमंत के साथ गांव दुलारा जा रहा था, तभी पूर्व से रंजिश पाले बैठे राजस्थान के नदबई निवासी कान्हा उर्फ केपी पुत्र महावीर और उसके साथी जितिन फ़ौजफार पुत्र वीरेंद्र निवासी नदवई व इनके साथ दो से तीन अन्य लोगों ने गोरापाड़ा मोहल्ले में दुलारा रेलवे फाटक के समीप घेर लिया।

मोहित ने बताया कि वह जान बचाकर अपने मित्र सुमित खूंटेला के घर की तरफ भागे तो केपी और उसके अन्य साथियों ने रिवाल्वर से मुझे मारने की नीयत से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। मोहित ने बताया कि उसने पीपल के पेड़ की जड़ में छुपकर अपनी जान बचाई। ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर थाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जहां उन्होंने मोहित व मोहल्ले के अन्य लोगों से पूछताछ की।

पुलिस ने मौके से रिवाल्वर के खाली खोके एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मोहित द्वारा नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। रात्रि में ही मौके पर एसओजी टीम पहुंच गई। जहां भरतपुर में दविश देकर फायरिंग करने वाले आरोपियों की कार को कब्जे में लिया है।

बताते चलें राजस्थान के अज्ञात बदमाशों ने विगत 25 दिसंबर को भी अधिवक्ता के भाई दरब सिंह के घर पर गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। अल सुबह हुई फायरिंग को लोग समझ पाते इससे पूर्व ही आए युवक भाग निकले थे। पूरी घटना सीसीटीवी के कमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस ने गहनता से जांच कर कान्हा उर्फ केपी व अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि पुलिस के लिए इस तरह की गुंडई एक चुनौती है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.